भारत के अचंता शरत कमल ने ओमान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता
मस्कट। भारत के अचंता शरत कमल ओमान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरूषों का सिंगल्स खिताब जीत लिया है। मस्कट में खेले गए फाइनल में शरत कमल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त पुर्तगाल के मार्कोस फ्रेटस को चार-दो से हराया। सेमीफाइनल में शरत कमल ने रूस के किरिल स्काककोव को, जबकि फ्रेटस ने भारत के हरमीत देसाई को हराया था।
वहीं महिला सिंगल्स का खिताब जापान की हितोमी सातो ने जीता।
-----
Leave A Comment