यशस्विनी, रूद्रांक्ष तीसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शीर्ष
नई दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी यशस्विनी सिंह देशवाल और युवा निशानेबाज रूद्रांक्ष पाटिल ने तीसरी अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला स्थान हासिल किया । महाराष्ट्र के रूद्रांक्ष ने 10 मीटर एयर राइफल में 252 . 9 का विश्व रिकार्ड बनाया लेकिन यह दर्ज नहीं होगा क्योंकि यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ से मान्यता प्राप्त नहीं है । भारत के यशवर्धन दूसरे और फ्रांस के एटियेने गेरमोंड तीसरे स्थान पर रहे । यशस्विनी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 243 . 8 अंक लेकर पहला स्थान पाया । गौरव राणा दूसरे और मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहे ।
-
Leave A Comment