केरला ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर को ड्रॉ पर रोका, फाइनल में पहुंची
वास्को । केरला ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी को मंगलवार को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोककर 2016 के बाद पहली बाद इंडियन सुपर लीग फुटबॉल फाइनल में प्रवेश कर लिया । केरल के लिये एड्रियन लूना ने 18वें मिनट में गोल दागा । वहीं जमशेदपुर के लिये प्रणय हलदर ने 50वें मिनट में बराबरी का गोल किया । पहले चरण में केरल ने 1 . 0 से जीत दर्ज की थी और औसतम 2 . 1 से जीत के आधार पर टीम विजयी रही ।








.jpg)

Leave A Comment