त्वेसा और अमनदीप ने जोहानिसबर्ग लेडीज ओपन गोल्फ के कट में प्रवेश किया
जोहानिसबर्ग । भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने जोबर्ग लेडीज ओपन के पहले दौर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इवन पार 73 का स्कोर करके कट में प्रवेश कर लिया । त्वेसा एक ओवर 147 के स्कोर के साथ संयुक्त 16वें स्थान पर है । भारत की अमनदीप द्राल ने निराशाजनक पहले दौर के बाद वापसी करते हुए 78 . 73 स्कोर किया और वह संयुक्त 48वें स्थान पर है । भारत की वापसी कपूर, दीक्षा डागर और सिद्धी कपूर कट में प्रवेश से चूक गई । मारिया हर्नांडिज और लिन ग्रांट पार 73 स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं ।








.jpg)

Leave A Comment