शेफलर ने जीता मास्टर्स का खिताब
आगस्टा. स्कॉटी शेफलर ने आखिरी दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बावजूद तीन शॉट के अंतर से मास्टर्स गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता। शेफलर ने पूरे टूर्नामेंट में शुरू से लेकर आखिर तक बढ़त बनाये रखी और इसलिए आखिरी दौर में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर भी वह रोरी मैकलारॉय को तीन शॉट से पीछे छोड़ने में सफल रहे। शेफलर का यह पहला ‘मेजर' खिताब है। उन्होंने पिछले पांच में से तीन टूर्नामेंट जीते हैं जिससे वह विश्व के नंबर एक गोल्फर भी बन गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप किसी एक टूर्नामेंट को चुनना चाहो जिसे आप जीतना चाहते हो तो वह यह टूर्नामेंट है। मैंने शुक्रवार को पांच शॉट की बढ़त बना रखी थी और आखिरी दौर से पहले मैं तीन शॉट आगे था। मुझे नहीं लगता कि आपको इससे बेहतर मौका मिल सकता है। आप इस तरह के मौके को नहीं गंवा सकते।
Leave A Comment