बुबलिक ने चोट के बाद वापसी कर रहे वावरिंका को हराया
मोनाको. एलेक्सांद्र बुबलिक ने चोट के बाद वापसी कर रहे स्टेन वावरिंका को मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन सेट में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। कजाखस्तान के बुबलिक ने 13 महीने में पहला एकल मुकाबला खेल रहे स्विट्जरलैंड के वावरिंका को 3-6, 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। सैंतीस साल के वावरिंका एटीपी टूर पर पिछला टूर्नामेंट मार्च 2021 में खेले थे और तब भी उन्हें कतर ओपन के पहले दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वावरिंका के बाएं पैर की दो बार सर्जरी हुई और उन्हें इससे उबरने में महीनों लग गए। क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने एक अन्य मुकाबले में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को सीधे सेट में 6-2, 6-2 से हराया।
Leave A Comment