ऐश्वर्य तोमर ने चयन ट्रायल जीता, राजपूत दूसरे स्थान पर
नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने गुरूवार को यहां राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशंस टी4 (चौथा ट्रायल) स्पर्धा में हरियाणा के अनुभवी निशानेबाज संजीव राजपूत को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। स्वर्ण पदक के मुकाबले में तोमर ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 404.9 अंक का स्कोर बनाया जिससे वह राजपूत (400.7) से आगे रहे। तोमर और राजपूत दोनों ओलंपियन हैं और ट्रायल्स के नतीजे अगर कोई संकेत हैं तो दोनों 3पी स्पर्धा में भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ दावेदार बने रहेंगे। हालांकि इससे पुरूषों की 3पी स्पर्धा में युवा प्रतिभाओं की अनुपस्थिति और गहराई की कमी भी झलकती है।
नौसेना के जी पुरूसोथमन 395.8 अंक से तीसरे स्थान पर रहे जबकि सेना के राजन तोमर 391.0 के स्कोर से चौथे स्थान पर रहे। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशंस के क्वालीफिकेशन में 101 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था। इसमें सेना के निशान बुद्धा 586 के स्कोर से पहले स्थान पर रहे जबकि तोमर 584 के स्कोर से दूसरे स्थान पर थे। राजन तोमर (583) के बाद राजपूत 582 अंक से चौथे स्थान पर थे।
Leave A Comment