लाहिड़ी आरबीसी हेरिटेज में संयुक्त 66वें स्थान पर
हिल्टन हेड आइलैंड (अमेरिका). भारत के अनिर्बान लाहिड़ी आखिरी दौर में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए आरबीसी हेरिटेज गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 66वें स्थान पर रहे । लाहिड़ी ने तीन ओवर 74 का स्कोर किया ।
उन्होंने प्लेयर्स चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था जहां वह उपविजेता रहे जबकि टैक्सास ओपन में संयुक्त 13वें स्थान पर रहे । जोर्डन स्पियेथ ने पैट्रिक केंटले को हराकर खिताब जीता ।
Leave A Comment