60 मैचों वाले आईपीएल का बन रहा प्लान
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया, जिससे सितंबर से नवंबर की शुरुआत तक आईपीएल के आयोजन का समय मिल गया है। आईपीएल संचालन परिषद (जीसी) के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, आईपीएल जीसी एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर हर तरह का निर्णय लेगी। बृजेश पटेल ने मीडिया को बताया कि अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो। इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन यूएई में होगा। पटेल ने वर्तमान परिदृश्य में टूर्नामेंट के संचालन में मुख्य चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुश्किल सिर्फ इसके परिचालन को लेकर है। आप इसका आयोजन देश में करें या बाहर, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
Leave A Comment