हर्षदा शरद गरुड ने जूनियर विश्व भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन कर इतिहास रचा
नई दिल्ली। भारोत्तोलन में कल ग्रीस के हेराक्लिओन में आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में हर्षदा शरद गरुड़ ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता है। वह इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तोलक बन गई हैं। हर्षदा से पहले इस चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी हैं। 2013 में मीराबाई चानू ने कांस्य पदक और पिछले वर्ष अचिंता शेउली ने रजत पदक जीता था। हर्षदा ने महिलाओं के 45 किलोग्राम भार वर्ग में 153 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें स्नैच में 70 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 83 किलोग्राम शामिल है। तुर्की की बेकटास कांसु ने रजत पदक जीता जबकि मोल्डोवा की तेओडोरा लुमिनिता हिंकू ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस भार वर्ग में अंजलि पटेल स्नैच में 67 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 81 किलोग्राम सहित कुल 148 किलोग्राम वजन उठाकर पांचवें स्थान पर रहीं।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment