ब्रेकिंग न्यूज़

महिला टी20 चैलेंज : सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया

पुणे। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने 12 रन देकर चार विकेट चटकाये जिसकी मदद से सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में सोमवार को ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हरा दिया । वस्त्राकर ने ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना (34), सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (18), सोफिया डंकली (एक) और सलमा खातून (0) को दो अलग अलग स्पैल में आउट करके गत चैम्पियन टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया। इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्सेलटोन और आस्ट्रेलिया की हरफनमौला एलाना किंग ने दो दो विकेट लिये । जीत के लिये 164 रन के लक्ष्य के जवाब में ट्रेलब्लेजर्स नौ विकेट पर 114 रन ही बना सके । इससे पहले सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए 163 रन जोड़े । ट्रेलब्लेजर्स की शुरूआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिये मंधाना तथा मैथ्यूज ने पांच ओवर में 39 रन जोड़े । इसके बाद वस्त्राकर ने ट्रेलब्लेजर्स को तिहरे झटके दिये । पहले उन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज को आउट किया । इसके बाद आठवें ओवर में चार गेंद के भीतर मंधाना और डंकली को पवेलियन भेजा । ट्रेलब्लेजर्स ने दस ओवर में चार विकेट 71 रन पर गंवा दिये थे । इसके बाद 11वें ओवर में दो विकेट गिरे । एक्सेलटोन ने दूसरी गेंद पर रिचा घोष (दो) को आउट किया जबकि अरूंधति रेड्डी खाता खोले बिना रन आउट हो गई । वस्त्राकर ने दूसरे स्पैल में खातून को पवेलियन भेजा । जेमिमा रौद्रिगेज (24) ने अकेले किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन 14वें ओवर में मेघना सिंह का शिकार हो गई । इससे पहले सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 29 गेंद में 37 रन बनाये । हरलीन देयोल ने 35 और डिएंड्रा डोटिन ने 32 रन की पारी खेली । आखिरी दो ओवर में हालांकि टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिये ।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english