जोधपुर में पारंपरिक पोशाक में गरबा कर क्रिस गेल ने लोगों का मन जीत लिया
जोधपुर।अपने मस्तमौला अंदाज के लिए मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल ने गरबा में भी अपना रंग जमा दिया है। वीरेंद्र सहवाग, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के संग लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने जोधपुर पहुंची गुजरात जायंट्स की पूरी टीम ने नवरात्रि का जश्न मनाया। सभी क्रिकेटर्स ने एक विशेष गरबा नाइट में पारंपरिक संगीत की धुन पर शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया। क्रिकेटरों ने पारंपरिक पोशाक में गरबा कर अपने प्रशंसकों का मन मोह लिया।
क्रिकेटर क्रिस गेल भी गरबा करने से पीछे नहीं रहे और उन्होंने लड़कियों के साथ ढोल की थाप पर जमकर कमर लचकाई।
गौरतलब है कि गुजरात जायंट्स टीम इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जोधपुर में हैं। सहवाग की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में वह एलिमिनेटर मैच खेलेगी। इस टीम में पार्थिव पटेल, केविन ओ ब्रायन, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी और अजंता मेंडिस भी शामिल हैं।
Leave A Comment