टी-20 मैच के दौरान मैदान में निकला सांप....
गुवाहाटी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 के दौरान ग्राउंड में सांप घुस आया। इस बिन बुलाए मेहमान के अचानक आ जाने से मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। यह सांप सबसे पहले कुछ साउथ अफ्रीकी खिलाडिय़ों को नजर आया, जिसके बाद उन्होंने फील्ड अंपायर और केएल राहुल को इशारा कर बताया। आनन-फानन में ग्राउंड स्टाफ फील्ड के भीतर दौड़े और जरूरी उपकरणों की मदद से सांप को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान खिलाडिय़ों ने अनऑफिशियल ड्रिंक्स ब्रेक ले लिया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। फैंस मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं।
जिस वक्त ये पूरा केस हुआ, तब मैच की पहली पारी के 7 ओवर्स खत्म हो चुके थे। टॉस गंवाकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी। केएल राहुल और रोहित शर्मा प्रोटियाज बॉलर्स की जमकर धुनाई कर रहे थे।
Leave A Comment