पिता बने हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया में पोस्ट साझा कर दी जानकारी
मुंबई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिता बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को पिता बनने की खबर अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर साझा की। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टान्कोविक ने अपने पहले बच्चे का मिलकर स्वागत किया है और बच्चे की तस्वीर भी साझा की है।
हार्दिक ने अपने बेटे की जो तस्वीर साझा की है उसमें वो अपने बेटे के नन्हे हाथों को पकड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी बेटे का चेहरा तस्वीर में नहीं दिख रहा है।
हार्दिक पांड्या ने साल 2020 की शुरुआत में अपनी और नताशा की सगाई का ऐलान किया था। पांड्या ने 31 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट करके नताशा के प्रेगनेंट होने की खबर दी थी। इसी पोस्ट में शादी की तस्वीरें भी साझा की थी और अब वो पिता भी बन गए हैं। पांड्या लगातार सोशल मीडिया पर नताशा के साथ की तस्वीरें साझा कर रहे थे।
नताशा के प्रेगनेंट होने की खबर साझा करते हुए पांड्या ने 31 मई को जो पोस्ट की थी उसमें उन्होंने लिखा, नताशा और मेरी एक साथ यात्रा बहुत शानदार रही और यह ज्यादा बेहतर होने जा रही है। हम अपनी जिंदगी में नन्हें मेहमान का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं। हम अपनी जिंदगी के नए चरण को लेकर काफी उत्साहित हैं और आपकी सबकी दुआएं व आर्शीवाद चाहते हैं।
Leave A Comment