फिट इंडिया फ्रीडम रन का तीसरा संस्करण नई दिल्ली में शुरू
नई दिल्ली। गांधी जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में फिट इंडिया फ्रीडम रन के तीसरे चरण की शुरूआत हुई। फिट इंडिया के तीसरे संस्करण की शुरूआत फिट इंडिया प्लॉग रन के साथ कानून मंत्री किरेन रिजिजू और युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप की। फिट इंडिया का तीसरा संस्करण 31 अक्तूबर तक चलेगा। इस अवसर पर श्री रिजिजू ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में फिट इंडिया आंदोलन की शुरुआत की, तो उनका दृष्टिकोण पूरे देश को फिट बनाना था। श्री रिजिजू ने कहा कि यह आंदोलन पिछले कुछ वर्षों में एक बड़ी सफलता बन गया है। उन्होंने कहा कि अब हर व्यक्ति इस आंदोलन में शामिल होने के लिए इच्छुक है और फिट इंडिया मोबाइल एप भी बहुत उत्साह के साथ डाउनलोड किया जा रहा है।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोगों से फ्रीडम रन के इस संस्करण में रिकॉर्ड संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि तीसरे संस्करण को गांधी जयंती पर शुरू करने और 31 अक्टूबर यानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस,पर समाप्त करने से बेहतर कोई अवसर नहीं है।
Leave A Comment