आईपीएल 2020 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स, दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा, चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस और मुंबई इंडियंस के क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरूआती मैच मिस कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस की वजह से काफी समय से लॉकडाउन चल रहा है और अधिकारियों को आशंका है कि ये लॉकडाउन सितंबर के बाद ही हटेगा। चूंकि आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा, ऐसे में ये प्रोयिटाज क्रिकेटर टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
हालांकि प्रोटियाज स्पिनर इमरान ताहिर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से साथ जुड़ सकेंगे क्योंकि वो फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में नहीं बल्कि पाकिस्तान में हैं। हालांकि आईपीएल फ्रेंचाइजी दक्षिण अफ्रीकी खिलाडिय़ों को देश से बाहर निकालने की कोशिश करेगी, लेकिन उसके लिए उन्हें सरकार से मंजूरी की जरूरत होगी। उन्हें इन नौ खिलाडिय़ों के लिए एक फ्लाइट भेजने की अनुमति मिल सकती है।
---
Leave A Comment