ब्रेकिंग न्यूज़

 छत्तीसगढ़ की जमीं पर भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया
-टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए स्वर्ग बनी रायपुर की पिच
-विराट कोहली ने किया निराश
 रायपुर। भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है।  रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।  रायपुर में भारतीय टीम ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और राजधानीवासियों को जीत का तोहफा दे दिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
 भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने रायपुर की नई पिच पर कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड को 34.3 ओवर में 108 रन पर समेट दिया।  मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।  छठे ओवर में सिराज ने हेनरी निकोलस को चलता किया। सातवें ओवर में शमी ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेज दिया। 10वें ओवर में कॉन्वे और 11वें ओवर में कप्तान लाथम भी पवेलियन लौट गए। 15 रन के अंदर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था। सभी पांच विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए। 
 इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने पारी को संभाला। इन दोनों ने 41 रन की साझेदारी की। इसके बाद ब्रेसवेल भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। सैंटनर ने भी 27 रन बनाए और फिलिप्स के साथ 47 रन की साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 103 रन था। इसके बाद सुंदर और कुलदीप ने न्यूजीलैंड की पारी को  34.3 ओवर में 108 रन पर सीमित कर दिया। .
 न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। वहीं, मिशेल सैंटनर ने 27 और ब्रेसवेल ने 22 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्दिक और सुंदर को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
 टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की। रोहित 50 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। रोहित को हेनरी शिपली ने एलबीडब्ल्यू किया। रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में नहीं चले। राजधानी वासी उनसे शानदार पारी की उम्मीद कर रहे थे। वह एक बार फिर मिचेल सैंटनर का शिकार बन गए। कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें टॉम लाथम ने स्टंप आउट किया। कोहली के बाद क्रीज पर आए ईशान किशन ने शुभमन के साथ मिलकर मैच को समाप्त कर दिया। शुभमन गिल 53 गेंद पर 40 और ईशान किशन नौ गेंद पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे।(फोटो- साभार- बीसीसीआई ट्विटर)

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english