महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमें 4669 . 99 करोड़ रुपये में बिकी
मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पांच टीमों की बिक्री से 4669 . 99 करोड़ रुपये हासिल किए जबकि अडाणी स्पोटर्सलाइन ने अहमदाबाद टीम के लिए सबसे अधिक 1289 करोड़ रुपये खर्च किए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912 . 99 करोड़ रुपये, 901 करोड़ रुपये और 810 करोड़ रुपये में सफल बोलियां लगाई । कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी ।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया,‘‘ क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है। पहली महिला प्रीमियर लीग की टीमों की बोली ने पहली पुरुष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिए। विजेताओं को बधाई, कुल 4669 . 99 करोड़ रुपये की बोली लगी।'' इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रूपये में बेचे थे जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ नौ लाख रुपये मिलने हैं। टूर्नामेंट में एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही डब्ल्यूपीएल दुनिया में आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग बन गई है। वर्ष 2021 में जब लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगी तो आईपीएल टीम खरीदने में नाकाम रहे अडाणी समूह ने डब्ल्यूपीएल की महिला टीम खरीदकर भारतीय क्रिकेट में आधिकारिक रूप से प्रवेश किया। कई लोग पहले ही लीग को महिला आईपीएल कह रहे थे लेकिन बीसीसीआई सचिव ने बुधवार को नाम का खुलासा किया।
Leave A Comment