एशियाई जूनियर स्क्वैश: भारतीय पुरुष टीम जीती; महिला टीम हांगकांग से हारी
चेन्नई । भारत ने गुरुवार को यहां एचसीएल-एसआरएफआई 21वीं एशियाई जूनियर स्क्वाश टीम चैंपियनशिप में मिश्रित सफलता हासिल की, जिसमें पुरुष टीम ने तीसरी जीत दर्ज की लेकिन महिलाओं को हांगकांग चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने जापान को 3-0 से हराया। टीम के तीनों खिलाड़ी शौर्य बावा, पार्थ अंबानी और कृष्णा मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की। भारत इस वर्ग में बुधवार को सिंगापुर और चीनी ताइपे पर जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। भारतीय महिला टीम की युवना गुप्ता और पूजा अर्थी को हांगकांग चीन के खिलाफ अपने-अपने मुकाबले में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। अनहत सिंह ने हालांकि वाई सेज विंग को हराकर सांत्वना जीत हासिल की।
Leave A Comment