भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम तीनों प्रारूपों में दुनिया में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम बनी
नई दिल्ली। भारत क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने आई. सी. सी. टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। पहली बार भारत ने एक ही समय में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शीर्ष स्थान हासिल करने की उपलब्धि प्राप्त की है। भारत पहले से ही ट्वेंटी-ट्वेंटी और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है।
भारत ने टेस्ट में यह उपलब्धि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रन से हराकर हासिल की। भारत के इस समय 115 रेटिंग अंक है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत को अभी-भी शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं को बेहतर करने के लिए दिल्ली में होने वाले अगले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने की आवश्यकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन इस साल जून में इंग्लैंड में किया जाएगा।
Leave A Comment