नडाल ने करियर का 19वां खिताब किया अपने नाम
न्यूयार्क। रफेल नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को पांच सेटों के अमेरिकी ओपन फाइनल में हराकर करियर का 19वां और चौथा अमेरिकी ओपन खिताब अपने नाम किया। दुनिया के सबसे बड़े टेनिस स्टेडियम, न्यूयॉर्क के आर्थर अशे में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में तैतीस बरस के नडाल ने 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की। अब उनके नाम 19 ग्रैंडस्लैम हो गए हैं और वह रोजर फेडरर से सिर्फ एक खिताब पीछे हैं। ओपन युग में केन रोसवाल के बाद अमेरिकी ओपन जीतने वाले वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। रोसवाल ने 1970 में 35 बरस की उम्र में खिताब जीता था। इससे पहले 2010, 2013 और 2017 में यहां खिताब जीत चुके नडाल खिताब जीत चुके हैं। अमेरिकी ओपन में पांचवीं बार और ग्रैंडस्लैम में 28वीं बार फाइनल में पहुंचे नडाल 30 बरस की उम्र के बाद पांच ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। चार घंटे 50 मिनट तक चला यह मैच अमेरिकी ओपन के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल बनने से चार मिनट से चूक गया। नडाल ने जून में फ्रेंच ओपन भी जीता था। वह ओपन युग में पांच अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाले फेडरर, जिम्मी कोनोर्स और पीट सम्प्रास से भी एक खिताब पीछे हैं। हार के बावजूद मेदवेदेव ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे जिन्होंने सिनसिनाटी खिताब जीता जबकि मांट्रियल, वाशिंगटन और अमेरिकी ओपन में उपविजेता रहे।
Leave A Comment