भारतीय हॉकी कप्तान सहित 5 खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 5 खिलाडिय़ों कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र में राष्ट्रीय हॉकी शिविर में रिपोर्ट करने के बाद ये खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
ये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद टीम के साथ शिविर के लिए पहुंचे थे। गोलकीपर कृष्णा बी पाठक भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। साई के अनुसार, साई ने शिविर में रिपोर्ट करने वाले सभी खिलाडिय़ों का पहुंचने पर रैपिड कोविड-19 परीक्षण कराना अनिवार्य किया है। पॉजिटिव आए इन सभी खिलाडिय़ों ने एक साथ ही यात्रा की थी तो पूरी संभावना है कि घर से बेंगलुरु पहुंचते हुए उनसे वायरस फैला होगा।
---
Leave A Comment