इंग्लिश प्रीमियर लीग : चेल्सी की एक और जीत, लीवरपूल हारा
लंदन। चेल्सी ने शनिवार को यहां लीसेस्टर को 3-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की जबकि उतार-चढ़ाव वाले सत्र में लीवरपूल को एक और हार का सामना करना पड़ा। चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाईटेड को रिकॉर्ड 7-0 से हराने के बाद लीवरपूल को निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे बोर्नेमाउथ के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। लीवरपूल ने अगस्त में अपने मैदान पर बोर्नेमाउथ को 9-0 से हराया था। मैनचेस्टर सिटी की टीम एक बार फिर पूरी तरह से लय में नजर नहीं आई लेकिन क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से हराकर शीर्ष पर चल रहे आर्सेनल पर दबाव बनाए रखने में सफल रही। आर्सेनल की टीम 26 मैच में 63 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के 61 अंक हैं लेकिन उसने आर्सेनल से एक मैच अधिक खेला है।
Leave A Comment