चोटिल रिचर्डसन की जगह मेरेडिथ मुंबई इंडियन्स टीम में
नयी दिल्ली । मुंबई इंडियन्स ने गुरुवार को चोटिल तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन के विकल्प के तौर पर रिली मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल किया। रिचर्डसन की पैर की मांसपेशियों में चोट है और वह इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए थे। उनके विकल्प के तौर पर टी में जगह बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मेरेडिथ ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और आठ विकेट चटकाए हैं। यह 26 वर्षीय तेज गेंदबाज इससे पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल चुका है। आईपीएल के अनुसार, ‘‘वह डेढ़ करोड़ रुपये में मुंबई इंडियन्स से जुड़े हैं।''
Leave A Comment