ग्रीन को उम्मीद, सचिन की सलाह आयेगी काम
नयी दिल्ली. आईपीएल के अपने पहले सत्र में 17 . 50 करोड़ रूपये में बिके कैमरन ग्रीन को उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर की सलाह से उन्हें लीग में मदद मिलेगी । अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मध्यम तेज गेंदबाजी से ग्रीन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक बन गए हैं । ग्रीन अभी तक मुंबई इंडियंस के लिये अपना चिर परिचित फॉर्म नहीं दिखा सके हैं । मुंबई इंडियंस के आइकन तेंदुलकर से अपनी बातचीत के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन जब बोलते हैं तो हर कोई सुनना चाहता है । उन्होंने बताया कि सफेद गेंद के क्रिकेट में बल्ला कैसे थामना है ताकि आफ साइड पर ज्यादा रन बन सकें ।'' अपने करोड़ों रूपये के अनुबंध का कितना दबाव है, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ बिल्कुल नहीं । सहयोगी स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों से बात करके कोई दबाव महसूस नहीं होता । उन्होंने मुझे कहा है कि अपने खेल का पूरा मजा लो और मैं वही कर रहा हूं ।'' ग्रीन भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट ऊंगली की चोट के कारण नहीं खेल सके थे लेकिन बाकी दो मैचों में उन्होंने वापसी की और अहमदाबाद टेस्ट में शतक जमाया । आईपीएल के ठीक बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और एशेज होनी है लेकिन ग्रीन कार्यभार प्रबंधन को लेकर चिंतित नहीं हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इसकी चिंता नहीं है । मुझे आईपीएल में एक मैच में चार ओवर डालने हैं और हमें बीच में आराम भी मिलता है ।'
-
Leave A Comment