वीरस्टापेन ने मर्सिडीज की जोड़ी को पछाड़कर एफवन रेस जीती
सिल्वरस्टोन। मैक्स वीरस्टापेन ने सबको हैरान करते हुए रविवार को यहां लुईस हैमिल्टन को पछाड़कर ब्रिटिश ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीत ली। रेड बुल के ड्राइवर वीरस्टापेन ने हैमिल्टन को 11.3 सेकेंड से पछाड़कर खिताब जीता। मर्सिडीज के वालटेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे। मर्सिडज के पांचवें दौर में पांचवीं जीत दर्ज करने की उम्मीद थी लेकिन वीरस्टापेन ने सभी को हैरान करते हुए जीत दर्ज की। फेरारी के चाल्र्स लेकलर्क चौथे जबकि रेड बुल के एलेक्जेंडर एल्बोन पांचवें स्थान पर रहे।
Leave A Comment