दीक्षा जबरा ओपन के कट में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय
एवियन ले बैंस (फ्रांस) ।भारत की केवल एक खिलाड़ी दीक्षा डागर ही जबरा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने में सफल रही। अदिति अशोक के बाद लेडीज यूरोपीय टूर में खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय दीक्षा ने दूसरे दौर में तीन ओवर 74 का कार्ड खेला और वह अब तीन ओवर 145 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 30वें स्थान पर हैं। दीक्षा ने पहले दिन इवन पार 71 का स्कोर बनाया था। भारत की अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन हालांकि अच्छा नहीं रहा और उन्हें दूसरे दौर से ही बाहर होना पड़ा। सहर अटवाल (75-74) एक शॉट से कट से चूक गईं, जबकि त्वेसा मलिक (76-75), अमनदीप द्राल (72-79) और वाणी कपूर (76-76) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
Leave A Comment