दक्षिण अफ्रीका में विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे
नई दिल्ली |अफ्रीका के डरबन में आज से शुरू हो रही विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। प्रतियोगिता की पांच स्पर्धाओं में करीब छह सौ एथलीट हिस्सा लेंगे। भारतीय टेबल टेनिस टीम में ग्यारह खिलाडी हैं।
महिला सिंगल्स मुकाबलों में राष्ट्रीय चैपियन श्रीजा अकुला, सुतीर्थ मुखर्जी और रीथ टैनिसन मैदान में उतरेंगी। मनिका बत्रा सिंगल्स के अलावा अर्चना कामथ के साथ महिला डबल्स मुकाबले में भी चुनौती पेश करेंगी।
पुरुष टीम का नेतृत्व शरत कमल करेंगे। साथियान ज्ञानशेखरन और शरत कमल पुरूष डबल्स स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।
Leave A Comment