फ्रेंचाइजी आधारित सुपरक्रॉस लीग का लांच
नयी दिल्ली। फ्रेंचाइजी आधारित इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का भारतीय मोटर स्पोटर्स क्लब महासंघ के साथ साझेदारी में गुरुवार को लांच हुआ । मोटरसाइकिल रेसिंग सीरिज यहां अक्टूबर में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जायेगी । सुपरक्रॉस इंडिया के निदेशक और सह संस्थापक ऐशान लोखंडे ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ सीएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का लक्ष्य साहस की बानगी पेश करके मोटर स्पोटर्स के शौकीनों का दिल जीतना है ।''
Leave A Comment