ओकामपोस के गोल से सेविला यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में
डुइसबर्ग ।अंतिम लम्हों में लुकास ओकामपोस के हैडर से दागे गोल की बदौलत सेविला ने वोल्वरहैम्पटन को 1-0 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेविला की टीम भाग्यशाली रही जब वोल्व्स के राउल जिमिनेज शुरुआत में ही पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे। सेविला ने इसके बाद धीरे धीरे मैच पर नियंत्रण बनाया और 88वें मिनट में एडर बेनेगा के क्रॉस पर हैडर से ओकामपोस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली जो निर्णायक साबित हुई। सेविला की टीम रविवार को कोलोन में होने वाले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड से भिड़ेगी जिसने सोमवार को अतिरिक्त समय में कोपेनहेगन को 1-0 से हराया।
Leave A Comment