खेल मंत्री रीजीजू कल फिट इंडिया फ्रीडम रन लांच करेंगे
नई दिल्ली। केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू शुक्रवार पूरे देश की सबसे बड़ी फिट इंडिया फ्रीडम रन लांच करेंगे जो 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक चलेगी। कोविड-19 महामारी के हालात और सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए सरकार ने प्रतिभागियों को इन निश्चित तारीखों के बीच उनकी सुविधा अनुसार कहीं भी, किसी भी समय पर भागने के लिये प्रेरित करने का फैसला किया।
मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रतिभागियों के पास इस दौरान कई दिन तक अपनी दौड़ को ब्रेक करने का भी विकल्प होगा और उनके द्वारा तय की गयी कुल दूरी ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) वॉच द्वारा या फिर खुद देखी जा सकती है। रीजीजू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये फिट इंडिया अभियान को मजबूत करने और नागरिकों को जीवन जीने के लिये फिटनेस को शामिल करने की ओर फिट इंडिया फ्रीडम रन हमारी ओर से एक और प्रयास है। उन्होंने कहा, ''यह इस समय और भी अहम इसलिये है क्योंकि मजबूत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये फिट रहना जरूरी है। फिट इंडिया की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जा सकता है।
Leave A Comment