भारतीय रेलवे फिट इंडिया फ्रीडम रन के कार्यान्वयन में पूरा सहयोग करेगा
- खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारम्भ किया
-15 अगस्त से 2 अक्टूबर 2020 तक होगा आयोजन
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई नई पहल फिट इंडिया फ्रीडम रन का पूरी तरह से सहयोग करने का फैसला किया है। यह आयोजन 15 अगस्त से 2 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगा। इस पहल को फिट इंडियन मूवमेंट के तत्वाधान में किया जा रहा है।
फिट इंडिया रन की कल्पना सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के नियम का पालन करते हुए खुद को फिट रखने की अपरिहार्य आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस रन में एक व्यक्ति अपने अनुकूल समय पर अपनी पसंद के किसी मार्ग पर दौड़ / चल सकता है। ऐसे रन / वॉक के दौरान कोई विश्राम (ब्रेक) भी ले सकता है। असल में, इसमें हर कोई अपनी दौड़ पूरा करता है और अपने हिसाब से अपनी दौड़ की गति तय करता है।
युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारम्भ किया और इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी. के. यादव भी मौजूद थे। इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे / ईकाइयों को फिट इंडिया फ्रीडम को लेकर जागरूकता फैलाने और इस अभियान में बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियों, उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों में दिए गए सरल कदम उठाते हुए खुद को फिट रखने की भी सलाह दी गई है।
भारतीय रेलवे में अपनी शुरूआत से ही भारत में खेलों को बढ़ावा देने की महान परंपरा रही है। यह भारत में खेलों का सबसे बड़ा प्रमोटर है जो हर साल 300-400 खिलाडिय़ों को रोजग़ार प्रदान करता है और उन्हें खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सभी सुविधाएं और अनुकूल माहौल देता है ताकि वे देश में खेलों का तमगा ला सकें। भारतीय रेलवे के पास 29 खेलों में लगभग 10 हजार खिलाड़ी और 300 कोच हैं। 2019-20 में कुल 32 राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में से 6 पुरस्कार भारतीय रेलवे के खिलाडिय़ों ने जीते थे।
देश में अत्याधुनिक खेल अवसंरचना के निर्माण और खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सभी मूल्यांकनों में खेल विकास के लिए 0.5 प्रतिशत डी एंड जी शुल्क का प्रावधान शामिल किया गया है। यह भारतीय रेलवे द्वारा खेल को बढ़ावा देने और फिट इंडिया पहल के एक भाग के रूप में एक अनूठी पहल है। फिट इंडिया फ्रीडम रन को सफल बनाने के लिए सभी महाप्रबंधकों को रेलवे परिवार के बीच अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
Leave A Comment