राजकंवर सिंह संधू रैपिड फायर पिस्टल फाइनल्स में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में
नयी दिल्ली. भारत के राजकंवर सिंह संधू गुरुवार को यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप की पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के पहले प्रीसिशन दौर में 289 का स्कोर बनाकर फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। संधू ने हंगरी के निशानेबाज अकोस कैरोली नागी के बराबर स्कोर बनाया जो पांचवें स्थान पर थे जबकि शीर्ष चार स्थान पर चीन के निशानेबाज चल रहे थे। झांग झिहाओ 294 के स्कोर से शीर्ष पर थे। शीर्ष छह निशानेबाज शुक्रवार को होने वाले फाइनल्स में जगह बनायेंगे।
अन्य भारतीयों में समीर 288 के स्कोर से संधू के करीब थे जिससे वह 40 निशानेबाजों में 10वें स्थान पर चल रहे थे। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशंस स्पर्धा में शरन्या लखन क्वालीफिकेशन में 585 के स्कोर से 12वें स्थान पर थीं।
Leave A Comment