4 करोड़ 60 लाख रुपये में बिका यह 35 साल पुराना जूता
नई दिल्ली। कोई जूता 4 करोड़ 60 लाख रुपए में बिक सकता है, वो भी 35 साल पुराना तो लोगों को आश्चर्य तो होगा ही। लेकिन जब बात बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की हो तो यह कीमत कम ही लगती है।
माइकल द्वारा मैच में पहने गए जूते 6 लाख 15 हजार डॉलर यानी 4 करोड़ 60 लाख रुपये के बिके हैं। क्रिस्टी ऑक्शन ने यह खबर दी है। कुछ महीने पहले ही इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रेकॉर्ड कीमत पर बिके थे जिसने इस नीलामी ने तोड़ दिया।
ये स्नीकर्स एयर जॉर्डन 1 के हैं जो एनबीए मेगास्टार ने 1985 के एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे। यह मैच इटली में खेला गया था। इस मैच में जॉर्डन ने गेंद को इतनी जोर से पटका था कि बैकबोर्ड का कांच टूट गया था। क्रिस्टी में हैंड बैग और स्नीकर्स सेल्स के हेड कैटलिन डोनोवन ने कहा, यह असली जूते हैं और साथ में जूते में बैडबोर्ड के कांच का असली टुकड़ा भी।
जॉर्डन ने 13.5 के साइज के जूते पहनकर कुल 30 अंक अर्जित किए थे। लाल और काले रंग के ये जूते शिकागो बुल्स की उनकी टीम के ही हैं। मई में एयर जॉर्डन 1 के जूते करीब 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके थे। नई नीलामी में हालांकि उम्मीद से कम रकम जुटाई गई। आयोजकों को उम्मीद थी कि इसमें 6 लाख 50 हजार से लेकर 8 लाख 50 हजार डॉलर तक की रकम मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
---
Leave A Comment