आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के चांगवन में हाल ही में संपन्न आई एस एस एफ जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप-2023 में भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। भारतीय निशानेबाजों ने 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 17 पदक हासिल किए। इस चैंपियनशिप में 21 वर्ष से कम आयु की श्रेणी में पिस्तौल, राइफल और शॉटगन प्रतिस्पर्धाओं में 90 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। ज्यादातर पदक विजेता खेलो इंडिया टूर्नामेंट में शामिल हुए थे। भारत के 7 निशानेबाज एक से अधिक पदक जीतने में सफल रहे। अभिनव शॉ और कमलजीत ने दो-दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। साइन्यम ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्तौल स्पर्धा में स्वर्ण पदक, दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम और महिलाओं की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।
Leave A Comment