लक्ष्य सेन, प्रणय तथा सात्विक और चिराग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज
नई दिल्ली। भारत के लक्ष्य सेन और एच. एस. प्रणय आज जापान ओपन बैडिमंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे। एच. एस. प्रणय शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करेंगे। प्रणय ने कल प्री क्वार्टर फाइनल में भारत के ही किदांबी श्रीकांत को हराया था।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जापान के कोकी वातानबे का मुकाबला करेंगे। लक्ष्य ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के ही कान्ता सुनेयामा को पराजित किया था।
पुरूष डबल्स में भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के लि यांग और वेंग ची लिंन की जोड़ी से खेलेगी। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने कल डेनमार्क के जेपे बे और लैसे मोलहेडे को शिकस्त दी थी।
Leave A Comment