जॉयशना ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
नयी दिल्ली. भारत की सबर जॉयशना ने एशियाई युवा (लड़के और लड़कियां) और जूनियर (पुरुष और महिला) भारोत्तोलन चैंपियनशिप में शुक्रवार को यहां 40 किग्रा महिला युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 27 जुलाई से ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में खेली जा रही है। प्रतियोगिता पांच अगस्त तक चलेगी। पुरुषों के 49 किलोग्राम युवा वर्ग में डेलोस सैंटोस और फिलीपींस के बोर्रेस एरोन ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते। पहले तीन विजेताओं को तीन श्रेणियों स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल भार वर्ग में पदक प्रदान किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में एशिया के 18 देशों के 220 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Leave A Comment