भारत की संजना ने क्लीन एवं जर्क में स्वर्ण, स्नैच और कुल वजन उठाकर रजत पदक जीता
ग्रेटर नोएडा । भारत की संजना ने बुधवार को यहां एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के महिला 76 किग्रा वर्ग में क्लीन एवं जर्क में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि कुल वजन में भी रजत पदक हासिल करने में सफल रहीं। संजना ने युवा स्पर्धा में 86 किग्रा में स्नैच में भी रजत पदक जीता। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 112 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनका 198 किग्रा का कुल वजन उन्हें रजत पदक दिलाने के लिए काफी रहा। उज्बेकिस्तान की मदीना फेजुलाएवा ने स्नैच (89 किग्रा) और कुल वजन (200 किग्रा) में स्वर्ण और क्लीन एवं जर्क (111 किग्रा) में रजत पदक जीता। ईरान की असल कादखोदाई ने स्नैच (78 किग्रा), क्लीन एवं जर्क (96 किग्रा) और कुल वजन (174 किग्रा) प्रत्येक में कांस्य पदक प्राप्त किये। स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन में पहले तीन विजेताओं को अलग अलग पुरस्कार दिये जा रहे हैं।
Leave A Comment