सेतुरमन ने राष्ट्रीय शतरंज खिताब जीता
पुणे । एसपी सेतुरमन ने शनिवार को यहां 60वीं राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप के अंतिम दौर में ड्रा खेलकर 9.5 अंक से खिताब जीत लिया। सेतुरमन (पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड) ने 11वें और अंतिम गेम में पश्चिम बंगाल के मित्राभा गुहा के खिलाफ बाजी ड्रा करायी। उन्हें एक दौर में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने आठ जीत और तीन ड्रा खेले। यह सेतुरमन का दूसरा राष्ट्रीय खिताब है, उन्होंने 2014 में भी ट्राफी जीती थी। शीर्ष वरीय ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अरोन्याक घोष के खिलाफ मैराथन मुकाबला ड्रा कराया। वह सेतुरमन से एक अंक पीछे और नौवें स्थान पर रहे। जीएम विष्णु प्रसन्ना ने नौ अंक से दूसरा स्थान हासिल किया।
सेतुरमन को छह लाख रूपये जबकि उप विजेता को चार लाख रूपये की नकद पुरस्कार राशि दी गयी।
Leave A Comment