एफसी गोवा ने चेन्नईयिन एफसी को हराकर डूरंड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
गुवाहाटी। पूर्व चैम्पियन एफसी गोवा ने शनिवार को यहां चेन्नईयिन एफसी को 4-1 से हराकर 132वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कार्ल मैकहग (30वें मिनट), कार्लोस मार्टिनेज (37वें मिनट), नोआ सादोई (90+1वें मिनट) और विक्टर रोड्रिग्स (90+3वें मिनट) में गोवा की टीम के लिए गोल दागे। चेन्नईयिन एफसी के लिए एकमात्र गोल बिकास युमनाम ने पांचवें मिनट में दागा।
Leave A Comment