सरकार देश भर में एक वर्ष के अन्दर एक हजार खेलो इंडिया केन्द्रों की स्थापना करेगी
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश में एक वर्ष के भीतर एक हजार खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। राष्ट्रीय खेल दिवस पर कल नई दिल्ली में श्री ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया केंद्र से पूर्व एथलीटों को रोजगार के अवसर के साथ ही उभरते खिलाड़ियों को दिग्गज खिलाड़ियों से मार्गदर्शन का मौका मिलेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को अपने केंद्र के लिए उपकरण खरीदने के लिए पांच लाख रुपये और संचालन के लिए प्रति वर्ष पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश भर में 3500 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होंने देश के एथलीटों की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने इस बार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में साठ साल की तुलना में अधिक पदक जीते है। श्री ठाकुर ने हाल में शतरंज विश्व कप में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 18 वर्षीय प्रगनानंद की भी सराहना की।
खेल मंत्री ने इस अवसर पर तीसरे फिट इंडिया क्विज़ का शुभारंभ किया। उन्होंने खेलो इंडिया योजना के तहत स्वीकृत खेल अवसंरचना परियोजनाओं पर एक सूचना पुस्तिका जारी की और राष्ट्रीय खेल महासंघ पोर्टल आरंभ किया।
Leave A Comment