नीरज चोपड़ा ने यमंड लीग प्रतियोगिता में भाला फेंक स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया
नई दिल्ली। अमरीका के ओरेगॉन में डायमंड लीग के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने दूसरे प्रयास में 83.80 मीटर तक भाला फेंककर रजत पदक जीता। चेक गणराज्य के जैकब वाडलेक ने 84.24 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया। वाडलेक का यह तीसरा खिताब है।
मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन चोपड़ा ने पिछले वर्ष इसी स्थान पर 88 .13 मीटर के साथ विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। नीरज ने इस महीने की शुरुआत में, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। नीरज इस महीने के अंत में चीन के हांगझू में शुरू होने वाले एशियाई खेलों में अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
Leave A Comment