आयुष शेट्टी का विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में पदक पक्का
नयी दिल्ली. अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने अमेरिका के स्पोकेन में चल रही विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक पक्का कर लिया । आयुष ने जापान के यडाइ ओकिमोतो को 21 . 16, 21 . 17 से हराया । अब उनका सामना इंडोनेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त अल्वी फरहान से होगा । लड़कियों के वर्ग में तारा शाह को आठवीं वरीयता प्राप्त चीन की शू वेन जिंग ने 21 . 17, 21 . 6 से मात दी ।
Leave A Comment