सिद्धार्थ और रश्मिका ने राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप जीती
नयी दिल्ली. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा और तेलंगाना की रश्मिका एस भामिदिपति ने शनिवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में क्रमशः पुरुष और महिला एकल खिताब जीते। सिद्धार्थ ने हरियाणा के करण सिंह को 4-6, 6-3, 6-4 से, जबकि रश्मिका ने गुजरात की गत चैंपियन वैदेही चौधरी को 6-4, 4-6, 7-6 से हराया। उत्तर प्रदेश के रुशिल खोसला ने महाराष्ट्र के समर्थ साहिता को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर लड़कों का अंडर-18 जबकि महाराष्ट्र की ऐश्वर्या जाधव ने सुहिता मारुरी (कर्नाटक) को 6-3, 1-6, 6-3 से पराजित करके लड़कियों के अंडर-18 का एकल खिताब जीता।
Leave A Comment