जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी से हारा भारत, कांस्य पदक के लिये स्पेन से खेलेगा
कुआलालंपुर. बारह पेनल्टी कॉर्नर में से एक पर भी गोल नहीं कर पाने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी ने बृहस्पतिवार को उसे 4 . 1 से हराकर तीसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया । अब भारत को कांस्य पदक के लिये शनिवार को स्पेन से खेलना होगा । वहीं जर्मनी की टक्कर फाइनल में फ्रांस से होगी जिसने स्पेन को दूसरे सेमीफाइनल में 3 . 1 से हराया । छह बार की चैम्पियन जर्मनी को मैच में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और दोनों पर गोल हुए ।
पिछले मैच में नीदरलैंड पर 4 . 3 से शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम उस लय को सेमीफाइनल में कायम नहीं रख सकी । क्वार्टर फाइनल में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करने वाली भारतीय टीम के पास जर्मनी के मजबूत डिफेंस और चुस्त आक्रमण का जवाब नहीं था । जर्मनी ने चारों क्वार्टर में एक एक गोल किया जबकि भारत के लिये एकमात्र गोल चिरमाको सुदीप ने 11वें मिनट में दागा । जर्मनी के लिये हेसबाक बेन ने आठवें मिनट में मैदानी गोल और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया जबकि ग्लेंडर पॉल ने 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया । स्पर्लिंग फ्लोरियन ने आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले मैदानी गोल करके 4 . 1 से जीत पर मुहर लगाई । पहले क्वार्टर में मुकाबला बराबरी का था जब हेसबाक ने आठवें मिनट में गोल किया तो भारत के लिये चिरमाको ने तीन मिनट बाद बराबरी का गोल दागा । पहले क्वार्टर में भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका । दूसरे क्वार्टर में मिले छह पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए । वहीं जर्मनी के लिये हेसबाक ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिया । तीसरे क्वार्टर में पॉल ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके जर्मनी को 3 . 1 से बढत दिला दी । स्पर्लिंग ने 58वें मिनट में चौथा गोल किया । भारत ने 2001 में होबर्ट और 2016 में लखनऊ में जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप जीता था । इसके अलावा वह 1997 में इंग्लैंड के मिल्टन कीज में उपविजेता रहा था। पिछली बार दो साल पहले भुवनेश्वर में उसे चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था। इस साल भारत का सामना जर्मनी से पांच बार हुआ है और पांचों बार उसे पराजय का सामना करना पड़ा । पिछली बार जोहोर कप सेमीफाइनल में जर्मनी ने उसे 6 . 3 से हराया था । भुवनेश्वर में जूनियर विश्व कप 2021 में भी जर्मनी ने सेमीफाइनल में भारत को 4 . 2 से शिकस्त दी थी.
Leave A Comment