ब्रेकिंग न्यूज़

विराट कोहली ने लिया संन्यास
 ब्रिजटाउन ।  टीम इंडिया ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद विराट कोहली ने फैन्स को एक झटका दिया है। कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है। अब अगली पीढ़ी के लिए कमान संभालने का समय है । जज्बात पर काबू रखना मुश्किल था। यह बेहतरीन दिन था और मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में विराट कोहली ने 76 रनों की दमदार पारी खेली। विराट की इस अर्धशतकीय पारी से ही टीम इंडिया 176 रन का स्कोर बनाई और इसके बाद गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 169 रन पर रोक कर 7 रन से मैच को अपने नाम किया। विराट कोहली के इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसी दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
मैन ऑफ मैच पुरस्कार के बाद विराट कोहली ने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, और हम यही तो हासिल करना चाहते थे। कभी-कभी रन नहीं बनते और फिर ऐसा हो जाता है जो आज हुआ भगवान महान हैं। यह बिलकुल सही मौका था अब या कभी नहीं वाली स्थिति। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था।'
  विराट कोहली ने कहा, 'हम टी20 विश्व कप को अपने हाथ में उठाना चाहते थे। जीतना चाहते थे। हां, यह बात मैंने बताई नहीं थी, लेकिन छिपी भी नहीं थी। हार भी जाते तो मैं बता देता। अब नई पीढ़ी को टी20 क्रिकेट को आगे ले जाने का समय है। ठीक वैसे ही कमाल दिखाने का जैसा हमने उन्हें आईपीएल में देखा है। मुझे कोई शक नहीं कि वे हमारा झंडा ऊंचा रखेंगे और अब इस टीम को और आगे ले जाएंगे।'
 उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ मैं ही नहीं हूं। आप रोहित को देखिए उन्होंने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और ये मेरा छठा था। वे टीम में किसी और के जितना इसके हकदार थे। बस खुशी है कि हम कामयाब हो सके और मैच के बाद जो भावनाएं थीं उन्हें शब्दों में बयान करना मुश्किल है। मुझे पता था मेरी मानसिक स्थिति कैसी थी। पिछले कुछ मैचों में मुझे आत्मविश्वास नहीं था। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। लेकिन जब भगवान आपको आशीर्वाद देना चाहते हैं तो वो ऐसे अंदाज में देते हैं जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते। इसीलिए मैंने कहा कि मैं अभी आभारी और विनम्र हूं और मैं अपना सिर झुकाता हूं।'
 भावुक हो गए विराट कोहली
 मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, 'यह मुश्किल था और इसलिए मैच के भाव भी उमड़ पड़े और जिस तरह से हम वापसी करके लड़े, वो देखकर जज्बात रोकना मुश्किल था। मुझे लगता है थोड़ी देर बाद होश संभालेगा, भावनाएं थोड़ी देर बाद और उभरेंगी, लेकिन ये एक अद्भुत दिन है और मैं इससे ज्यादा शुक्रगुजार नहीं हो सकता हूं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english