फाइनल में रेसलर दीपक, रचेंगे इतिहास
नूर सुल्तान। भारत के युवा पहलवान दीपक पूनिया ने यहां जारी वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने इस चैंपियनशिप में पदक भी पक्का कर लिया। उन्होंने शनिवार को ही सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही अगले साल तोक्यो में होने वाले ओलिपिंक खेलों का कोटा हासिल कर लिया। पूनिया ने 86 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के रेसलर स्टीफन रिचमूथ को शानदार अंदाज में 8-2 से मात दी। खिताब के लिए उनका मुकाबला ईरान के ओलिंपिक चैंपियन हसन यजदानी से होगा। यदि वह गोल्ड मेडल जीतते हैं तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान बन जाएंगे। उनसे पहले दिग्गज सुशील कुमार ने साल 2010 में मॉस्को में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
Leave A Comment