ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक की
नयी दिल्ली. निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर ने लैक्मे फैशन वीक 2024 के दूसरे दिन रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा। इस वर्ष की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर ने शुक्रवार को पहली बार रैंप वॉक की। वह कपड़ों के ब्रांड ‘मार्क्स एंड स्पेंसर' के लिए रैंप पर चलीं। ‘मार्क्स एंड स्पेंसर' ने इस दौरान सर्दियों के लिए अपना संग्रह पेश किया। ‘बिग ऑटम एनर्जी' शीर्षक वाले इस संग्रह में आधुनिक फैशन को कालातीत सुंदरता के साथ जोड़ा गया है।
भाकर ने काले रंग की चमड़े की ‘मिडी स्कर्ट' पहनी थी और उसी रंग का बिना बाजू का ‘टॉप' पहना था।
भाकर ने ‘ कहा, ‘‘मैं घबराई हुई थी, लेकिन मैंने खुद को शांत रहने और बस चलने के लिए प्रेरित किया। यह स्वप्न सा लग रहा था और मैं ‘मार्क्स एंड स्पेंसर' के लिए अपने जीवन में पहली बार रैंप पर चलकर वास्तव में खुश हूं।'' हरियाणा की 22 वर्षीय निशानेबाज ने कहा कि यह पोशाक उनकी शैली से पूरी तरह मेल खाती है, जिसमें आराम और फैशन दोनों का मिश्रण है। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने जो पोशाक पहनी है, वह मेरे व्यक्तित्व और कपड़ों एवं फैशन को लेकर मेरी पसंद से पूरी तरह मेल खाती है।'' भाकर ने कहा कि उनके लिए कपड़ों का आरामदायक होना सबसे अधिक जरूरी है और फिर स्टाइल महत्वपूर्ण है। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के सहयोग से ‘लैक्मे फैशन वीक' का 2024 संस्करण रविवार तक चलेगा।
Leave A Comment