सहवाग के बेटे आर्यवीर ने कूच बिहार ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक
शिलांग। भारत के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने यहां मेघालय के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 229 गेंद में नाबाद 200 रन की पारी खेली। अर्णव बुग्गा के साथ पारी का आगाज करने उतरे आर्यवीर ने अपनी इस विशेष पारी के दौरान 34 चौके और दो छक्के जमाये। बुग्गा ने 108 गेंद में 114 रन की पारी खेली। मेघालय के 260 रन के जवाब में दिल्ली ने दूसरे दिन स्टंप तक 81 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिये। आर्यवीर दिन का खेल समाप्त होने तक धन्य नकरा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। धन्य 98 रन बनाकर खेल रहे हैं। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 आयु वर्ग के लिए भारत की प्रमुख बहु-दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता है।
Leave A Comment