ये हैं आईपीएल की सबसे खूबसूरत फीमेल एंकर्स
मुंबई। शनिवार से क्रिकेट के महाकुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है। देखा जाए तो इस खेल में जितना योगदान क्रिकेटर्स और अंपायर्स का होता है। खेल रुकने या ब्रेक के दौरान उतना ही काम एंकर्स का होता है। हम आपको बता रहे हैं आईपीएल की सबसे खूबसूरत फीमेल एंकर्स के बारे में...
मयंती लैंगर
मयंती लैंगर आईपीएल के साथ कई सालों से जुड़ी हुई हैं। वे क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं। हाल ही में वह मां बनी हैं। इस कारण वह इस साल के आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।
शिबानी दांडेकर
शिबानी दांडेकर को देखकर कोई नहीं बता पाएगा कि उनकी उम्र 40 साल की है। वह भी काफी समय से आईपीएल के साथ जुड़ी रहीं। वे एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड हैं।
करिश्मा कोटक
38 साल की करिश्मा कोटक की गिनती भी आईपीएल की टॉप खूबसूरत एंकर्स में होती है। वे फ्रीकी अली, कप्तान (पंजाबी फिल्म), बिग बॉस 6 में आ चुकी हैं। वे भी आईपीएल का जाना पहचाना नाम हैं।
अर्चना विजया
अर्चना विजया आईपीएल के सीजन 5 में प्रजेंटर रहीं। आईपीएल के अलावा वे कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी एंकर बन चुकी हैं।
मंदिरा बेदी
जानी मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी को भला कौन नहीं जानता होगा। 48 साल की उम्र में भी मंदिरा अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। आईपीएल के साथ वे काफी लंबे समय से जुड़ी रहीं। आईपीएल के अलावा वे कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी किरदार निभा चुकी हैं।
पल्लवी शारदा
पल्लवी साल 2016 में आईपीएल होस्ट बनीं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ माई नेम इज खान में केमियो रोल किया था। आईपीएल के अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की टी 20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी होस्ट बनती हैं।
रोचैल मारिया राव
रोचैल राव आईपीएल सीजन 6 में प्रजेंटर बनी थीं। वह 32 साल की हैं। रोचैल ने मिस इंडिया इंटरनेशनल 2012 का खिताब जीता। आईपीएल के अलावा वे कपिल शर्मा शो, झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी जैसे नामी शोज में भी काम कर चुकी हैं। वे टीवी एक्टर कैथ सेकुरा की पत्नी हैं।
लेखा वॉशिंगटन
लेखा वॉशिंगटन एक मशहूर साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वह आईपीएल के पहले सीजन में प्रजेंटर बनी थीं।
----
Leave A Comment